रिपब्लिक भारत न्यूज़ 13-09-2024
हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट का कानून विभाग, काला-अम्ब, सिरमौर, एच.पी. ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विषय पर एक गहन अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया। व्याख्यान सुश्री जसदीप सहायक प्रोफेसर, हिमाचल प्रदेश कॉलेज ऑफ लॉ द्वारा दिया गया था।
व्याख्यान का प्राथमिक उद्देश्य भारत में समान नागरिक संहिता के कार्यान्वयन से जुड़ी अवधारणा, महत्व और चुनौतियों पर प्रकाश डालना था। सहायक प्रोफेसर शिल्पा ठाकुर ने भी छात्रों से बातचीत की और समान नागरिक संहिता के फायदे और नुकसान के बारे में बताया।
विधि विभाग के निदेशक/प्रिंसिपल डॉ. अश्वनी कुमार ने भी छात्रों से बातचीत की और समान नागरिक संहिता से संबंधित अपने विचारों से छात्रों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में यह बहुत ही विचारणीय मुद्दा है. उन्होंने कहा कि कानून का छात्र होने के नाते हर छात्र को यह जानना चाहिए।
इस अवसर पर हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन श्री. रजनीश बंसल, उपाध्यक्ष श्री. विकास बंसल और सीईओ मन्नत बंसल ने छात्रों से बातचीत की और कानून विभाग के उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना की, जो वर्तमान ज्वलंत मुद्दों पर इस तरह के सत्र का आयोजन करता है। उन्होंने कहा कि हमारा संस्थान हमेशा छात्रों की भलाई और उत्थान के लिए काम करता है।