रिपब्लिक भारत न्यूज़ 18-09-2024
शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां ने बिना डी पी ई एवं पी ई टी के अंडर -19 छात्र एवं छात्राओं के जॉन लेवल टूर्नामेंट में सात ट्रॉफियों पर किया कब्जा!
शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां के कार्यवाहक प्राचार्य राम भज शर्मा एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोनहाट में आयोजित जॉन लेवल छात्रों के टूर्नामेंट से लौटे छात्रों एवं टीम प्रभारियों का विद्यालय पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया!

विद्यालय प्राचार्य राम भज शर्मा ने कहा पी ई टी का पद पिछले 5 वर्षों से जबकि डी पी ई का पद पिछले वर्ष से खाली चल रहा है बावजूद उसके भी हमारे स्टाफ के कड़े संघर्ष के कारण हमारे खिलाड़ी छात्र एवं छात्राओं ने जॉन लेवल टूर्नामेंट में सात ट्रॉफियों पर कब्जा किया है!
इस वर्ष न्यून 19 छात्राओं की जॉन लेवल खेलकूद प्रतियोगिताएं शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां एवं छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिताएं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोनहाट में आयोजित की हुई!

न्यून 19 छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिताओं में कई वर्षों बाद शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां द्वारा कबड्डी की ट्रॉफी पर कब्जा किया गया! वाद्य यंत्रों में भी हलां विद्यालय प्रथम स्थान पर रहा! इसके साथ-साथ छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाषण में हलां की आकांक्षा ठाकुर प्रथम, संस्कृत श्लोक में तमन्ना एवं अंकिता द्वितीय स्थान पर, खो खो, वाद्य यंत्रएवं लोक नृत्य में भी प्रथम स्थान जबकि बैडमिंटन में द्वितीय स्थान पर रही! प्राचार्य राम भज शर्मा ने कहा कि यह विद्यालय के समस्त स्टाफ के अथक प्रयासों का परिणाम है!
न्यू न 14 छात्र एवं छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी शाहिद कल्याण सिंह राज के उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां का बेहतर प्रदर्शन रहा! छठी कक्षा की प्राजंलि का खो खो में राज्य प्रतियोगिता के लिए चयन! जबकि अनुज ,दीपक, अंजलि, शालिनी, डिंपल, नेहा, मीनाक्षी का कबड्डी एवं खो खो में जिला प्रतियोगिता के लिए चयन! इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा!
Post Views: 1,139