बिजली लाइन रिपेयर करते बुरी तरह झुलसे चार लोग, एक की मौत, बंद लाइन में अचानक आये करंट से हुआ हादसा

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-09-2024

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के बागी कटौला में बिजली की तारों को रिपेयर करते हुए ठेकेदार सहित चार लोग करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए। इनमें से एक युवक की मौके पर मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक रिपेयर करने से पहले लाइन बंद थी और बीच में किसी ने लाइन चालू कर दी। मृतक युवक की पहचान उदय राम(32) निवासी सोलंग के रूप में हुई है। युवक के शव को बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। वहीं पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

जानकारी के अनुसार यह हादसा मंगलवार दोपहर बाद सब स्टेशन कटौला के तहत ग्राम पंचायत सेगली के धाराबागला जंगल में पेश आया है।यहां बिजली लाइन के टूटे होने के कारण बिजली बंद करके लाइन की रिपेयर की जा रही थी। इस दौरान लाइन जोड़ रहे ठेकेदार ने कुछ लोगों को भी अपनी सहायता के लिए बुलाया हुआ था।

मृतक के साथी छपे राम ने बताया कि ठेकेदार पेड़ पर चढ़ा हुआ था और बाकी लोग नीचे से लाइन को संभाले हुए थे, लेकिन दोपहर के समय किसी ने लाइन को चालू कर दी, जिससे बिजली की तारों में आए करंट से मौके पर ठेकेदार सहित चार लोग झुलस गए। ठेकेदार झटका लगने से पेड़ से नीचे जा गिरा और बाकी लोग भी करंट की चपेट में आए, लेकिन उदय राम करंट से काफी ज्यादा झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद इस बात की सूचना पुलिस और विद्युत बोर्ड को दी गई।

उधर, मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने इसपरिजनों का कहना है कि बोर्ड की लापरवाही की वजह से उनके बेटे की जान गई है, इसलिए मुआवजा दिया जाए और दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनन कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल मंडी राजेश कोंडल ने बताया कि मामले की जांच के लिए चार सदस्य कमेटी गठित की गई है। जांच कमेटी द्वारा रिपोर्ट सौंपने के बाद नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *