रिपब्लिक भारत न्यूज़ 18-09-2024
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा थाने के तहत आने वाले खंबानगर में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 45 वर्षीय संदीप पुत्र माता राम निवासी कांडो बायला की मौत हुई है जबकि 56 वर्षीय किशन सिंह निवासी कांडों फोगाट गंभीर रुप से घायल है।
जानकारी के मुताबिक दोनों व्यक्ति बाइक पर सवार होकर श्री रेणुका जी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही बाइक बेहराड खंबानगर में मोड़ पर पहुंची तो चालक का संतुलन बिगड़ गया जिस कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई।
वही हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हुए और राहत व बचाव कार्य में जुट गए मगर तब तक संदीप की दर्दनाक मौत हो चुकी थी जबकि किशन सिंह गंभीर रुप से घायल हुआ।
उधर, मामले में पुष्टि करते हुए अस्पताल में तैनात डॉक्टर अंकुर धीमान ने बताया कि दोनों को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था जहां पर एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है।