रिपब्लिक भारत न्यूज़ 18-09-2024
शिमला में फिर एक नाबालिग युवती दुष्कर्म का शिकार हो गई। पड़ोस में रहने वाले युवक ने ही नाबालिग की अस्मतलुट ली । चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी युवक बाथरूम की खिडक़ी से युवती के कमरे में घुसा और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और उसका वीडियो भी बना दिया। नाबालिग युवती की आबरू लुटने के बाद उसे वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी भी दी ।
पीडिता ने उसके साथ हुई आपबीती की बात अपने परिजनों को बताई। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ और आरोपी के विरुद्ध पुलिस में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस केमुताबिक पीडिता मूल रूप से अप्पर शिमला की निवासी है और इन दिनों शिमला शहर में रह रही है। शिमला में पढ़ाई करती है और पंथाघाटी के साथ एक कॉलोनी में किराये के कमरे में अकेले रहती है। इसका फायदा उठाकर आरोपी तड़के करीब 4 बजे बाथरूम की खिडक़ी से अंदर घुसा और पीड़िता के साथ दरिंदगी की। पुलिस अब आरोपी को गिरफ्तार करने में जुट गई है।
पीड़िता के भाई द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक पड़ोस में रहने वाला मोनू नाम का एक युवक 16 सितंबर की सुबह सुबह करीब चार बजे बाथरूम की खिडक़ी से उसकी बहन के कमरेरहने वाला मोनू नाम का एक युवक 16 सितंबर की सुबह सुबह करीब चार बजे बाथरूम की खिडक़ी से उसकी बहन के कमरे में आया और उसके साथ घिनौनी हरकत की।
शिकायत के मुताबिक आरोपी ने वीडियो भी बनाया और पीडिता को जान से मारने की धमकी भी दी। बहरहाल, शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ थाना छोटा शिमला में बीएनएस की धारा 64(1), 333, 351(3) और धारा-4 पोक्सो एक्ट में दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तारी करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इस घटना के बाद से पीड़िता डरी व सहमी हुई है। अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।