नासिर यूसुफजई की इब्तिदा.., गजल संग्रह के तीसरे संस्कारण का लोकार्पण

नाहन विधानसभा के पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर सिंह ने किया विमोचन

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 26-09-2024

नाहन में वीरवार को नाहन निवासी गजलकार नासिर यूसुफजई के गजल संग्रह इब्तिदा.., के तीसरे संस्करण का लोकार्पण समारोह हुआ। इसमें पूर्व विधायक नाहन और हिमफैड व प्रदूषण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी विशिष्ट अतिथि रही।

कंवर अजय बहादुर सिंह ने गजल संग्रह का लोकार्पण कर पहली प्रति चित्रकार जितेंद्र थापा उर्फ बिट्टू को प्रदान की। उन्होंने कहा कि नासिर यूसुफजई प्रदेश के जाने माने लेखक हैं, इनकी बहुत अच्छी पुस्तकें निकली हैं, जिसे मैने खुद भी पढ़ा है। यह गौरव का विषय है कि इनके जैसा कलाकार नाहन से है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इनकी अभिव्यक्ति विभिन्न पुस्तकों के माध्यम से पाठकों के बीच पहुंचेगी।

बता दें कि नासिर के गजल संग्रह इब्तिदा.., का पहला संस्करण मार्च 2014 में निकला था। इसका लोकार्पण विश्व ख्याति प्राप्त गजल गायक अहमद हुसैन-मोहम्मद हुसैन ने किया था। दूसरा संस्करण सितंबर 2014 में सामने आया। अब, सितंबर 2024 में तीसरा संस्करण पाठकों के लिए सामने आया है।

इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी, चित्रकार जितेंद्र थापा उर्फ बिट्टू, शायर दीपराज विश्वास, जावेद उल्फत, पंकज तन्हा व रचना रावत आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *