सिरमौर में कहर बनकर बरसी बारिश: पांवटा में भारी नुकसान, एक की मौत 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 26-09-2024

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में भारी बारिश के चलते काफी नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। रात से हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिले के पांवटा साहिब उपमंडल में बारिश ने भारी तबाही मचाई   है।  पांवटा साहिब की अंबोया पंचायत के अटवाल गांव में खड्ड में मलबे की चपेट में आने से 70 वर्षीय रंगीलाल की मौत हो गई।

बता दें कि रात से ही जिले के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। पांवटा साहिब उपमंडल में कई लोगों के घरों में पानी घुस गया। पड़दूनी, आंज भोज के अंबोया और डांडा पागर में बारिश ने सड़कों, रास्तों और पुलों को नुकसान हुआ है। एक कार भी मलबे की चपेट में आने से बह गई है। ग्राम पंचायत पड़दूनी में ग्राम पंचायत के नजदीक भारी मलबा आने से 500 मीटर क्षेत्र के आसपास लोगों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। वहीं, ग्राम पंचायत टोका नगला लिंक मार्ग के बीच बना  पुल  भुई शांति ग्रस्त हो गया है, जिस कारण कोटडी ब्यास का संपर्क कट गया है।

बाता नदी का जलस्तर बढ़कर पुराने पुल की छू गया है। उधर, गिरि नदी  का जलस्तर बढ़ने से सुबह 4:12 बजे जटोन बैराज के फ्लड गेट खोल दिए गए। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर ने बारिश के बीच लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है. आपदा प्रबंधन नुकसान का जायजा ले रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *