रिपब्लिक भारत न्यूज़ 30-09-2024
बीबी जीत कौर स्मारक वि० मा० माध्यमिक विद्यालय शमशेरपुर, पांवटा साहिब के प्रधानाचार्य श्री पदम सिंह जी ने बताया कि आज दिनाक 30/09/2024 को विद्यालय अभिभावक अध्यापक संघ की बैठक का आयोजन विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य जी की उपस्थिति में किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमे श्री मति सीमा देवी को अभिभावक अध्यापक संघ का अध्यक्ष और श्री दिनेश जागिड़ को उपाध्यक्ष एवम श्री संजय कुमार को सचिव चुना गया।
पुरानी अविभावक अध्यापक संघ ने नई कार्यकारणी का स्वागत सहित धन्यवाद किया । तत-पश्चात धन्यवाद सहित बैठक सम्पन्न हुई।