रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-06-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के जुब्बल-गिलटाडी संपर्क मार्ग पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में एक एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें चार लोगों की जान चली गई जबकि तीन लोग गंभीर घायल है। हादसे में जान गंवाने वालों में चालक व परिचालक शामिल है।
जानकारी के मुताबिक परिवहन निगम की बस सुबह करीब छह बजे कुडडू से गिल्टाड़ी गांव के लिए रवाना हुई। बस में चालक-परिचालक सहित सात लोग सवार थे। करीब चार किलोमीटर चलने के बाद बस ऊपर वाली सड़क से लुढक कर नीचे की सड़क पर जा पहुंची ।
इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो ने अस्पताल पहुंचने से पहले दंम तोड़ा है। मृतकों में चालक कर्म दास, परिचालक राकेश, बिरमा देवी पत्नी अमर सिंह व नेपाली मूल का व्यक्ति धनशाह पुत्र चद्र शाह शामिल है और जयेंद्र रांगटा, दीपीकापुत्री संजय ठाकुर व हस्थ बहादुर घायल है। तीन लोगों को उपचार के लिए रोहडू अस्पताल पहुंचा दिया है।
हादसे की खबर सुनते ही एसडीएम रोहडू भी मौके पर पहुंचे। हादसे के कारण का पता नहीं चला है। एसडीएम जुब्बल राजीव सांख्यान ने हादसे की पुष्टि की है।