स्कूली छात्रों से भरी टैंपो ट्रैवलर हादसे का शिकार 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 05-10-2024

हमीरपुर जिला के भोरंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढो के पास निजी स्कूल की टैंपो ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गई। इस टैंपो ट्रैवलर में स्कूली छात्र  सवार थे। गनीमत रही कि हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है और सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

यह ट्रैवलर बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी। जैसे ही अवाहदेवी रोड पर पक्का डंगा के पास तीखे मोड़ पर पहुंची तो अचानक अनियंत्रित हो गई और एक जीप को टक्कर मारते हुए नीचे की तरफ लटक गई। हादसे के दौरान छात्रों में चीखोपुकार मच गई।

वहीं स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया तथा दुघर्टनाग्रस्त ट्रैवलर से सभी को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर ट्रैवलर खाई में गिर जाती तो बड़ा हादसा पेश आ सकता था। उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई अमल में लाई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *