रिपब्लिक भारत न्यूज़ 05-10-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में फर्जी डिप्लोमा के आधार पर ड्राइंग मास्टर की नौकरी हासिल करने वाले एक शिक्षक पर एफआईआर दर्ज हुई है ।
जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस थाना नाहन में फर्जी डिप्लोमा के आधार पर कला अध्यापक की नौकरी प्राप्त करने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैचवाइज आधार पर एक कला अध्यापक के संबंधित डिप्लोमा को पास किए बिना ही उसे पोस्टिंग दे दी गई। इसके बाद मामला विजिलेंस के पास पहुंचा और विजिलेंस की टीम ने जांच की तो पाया कि डिप्लोमा फर्जी है।
अब डिप्लोमा फर्जी पाए जाने के बाद पुलिस थाना नाहन में एफआईआर दर्ज हुई है। मामला संज्ञान में आते ही विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को पद से हटा दिया। विजिलेंस की जांच में अब डिप्लोमा फर्जी पाए जाने के बाद मामला दर्ज हुआ है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि विजिलेंस की जांच में फर्जी डिप्लोमा पाए जाने के बाद पुलिस थाना नाहन में मामला दर्ज किया गया है।