संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान ( SG PGIMS) की परीक्षा में माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्रा अंजलि ने लहराया सफलता का झंडा

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-10-2024

माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्रा अंजलि,  पुत्री श्री तुलाराम, ने  SG PGIMS (संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान) की परीक्षा में सफलता का झंडा लहराया है। पिछले वर्ष, उन्होंने NORCET AIIMS  की परीक्षा में भाग लिया था, लेकिन थोड़े से अंकों से रह गई थीं। इस वर्ष, अनजली ने AIIMS NORCET की पूर्व परीक्षा के साथ-साथ SG PGIMS (संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान) की परीक्षा में भी सफलता हासिल की।अंजलि को ऑल इंडिया 72 वीं रैंक हासिल हुई।


अंजलि एसजी पीजीआई लखनऊ में  बत्तौर नर्सिंग अधिकारी (Nursing Officer) सेवाएं देंगी। अंजलि ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती रिजि गिवरगीज और कॉलेज के अध्यक्ष अनिल जैन सर को दिया। उन्होंने कहा, “मेरी इस उपलब्धि में मेरे परिवार और शिक्षकों का योगदान बहुत बड़ा है। उनके समर्थन और मार्गदर्शन ने मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।”

अंजलि की इस सफलता ने उन्हें न केवल एक उत्कृष्ट छात्रा के रूप में पहचान दिलाई है, बल्कि उनके सहपाठियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन गई है। उनके संघर्ष और मेहनत ने यह साबित कर दिया है कि यदि किसी में जुनून और लगन हो, तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

हम सभी अंजलि को इस महान उपलब्धि पर बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। उनकी सफलता ने  सभी छात्राओं के दिलों में उम्मीद की किरण जगाई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *