रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-10-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के तहत नगरोटा बगवां में विजिलेंस टीम ने अंबाड़ी पटवार सर्कल में कार्यरत पटवारी कपिल देव को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार पटवारी साल 2015 में भर्ती हुआ था।
नगरोटा बगवां निवासी मनोज कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि पटवारी कपिल देव कृषि प्रमाण पत्र बनाने की एवज में उनसे बीस हजार रुपए मांग रहा है। इस पर विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाते हुए आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
पटवारी के खिलाफ विजिलेंस पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज कर लिया है।