राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोरग में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 11-10-2024

जिला सिरमौर उपमंडल संगडाह के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोरग में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन! इस सात दिवसीय विशेष शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक, राज्य सलाहकार समिति के सदस्य एवं शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां में  प्रवक्ता वाणिज्य राम भज शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि एवं रिसोर्स पर्सन के रूप में शिरकत की!

सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिविर के समन्वयक जगत सिंह पंवार, कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश शर्मा,विनीता नेगी तथा समस्त स्टाफ द्वारा रिसोर्स पर्सन राम भज शर्मा, सह समन्वयक गोपाल पोजटा एवं अन्य विशेष अतिथियों का स्वागत किया गया!तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवी ने सात दिवसीय विशेष शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की! रिसोर्स पर्सन राम भज शर्मा ने शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों के साथ अपने विचार सांझा किए!

राम भज शर्मा ने स्वयंसेवकों को व्यक्तित्व विकास एवं अनुशासन का पाठ पढ़ाया! राम भज शर्मा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आपने कुछ जीवन में अर्जित करना है तो अभी से ही आपको अनुशासित होकर कार्य करना चाहिए! क्योंकि राष्ट्रीय सेवा योजना समय की पाबंदी एवं अनुशासन के लिए जानी जाती है! उन्होंने साथ में स्वयंसेवकों को कहा कि यदि आपने जीवन में आगे बढ़ना है तो आपका कोई ना कोई आदर्श होना चाहिए! इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि यदि मैं यहां तक पहुंचा हूं तो यह सब मेरे माता-पिता एवं गुरुओं का आशीर्वाद है!

राम भज शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मेरे आदर्श बुनियादी शिक्षक स्वर्गीय पंचराम तोमर, स्वर्गीय पनियाराम ठाकुर, सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रतन सिंह चौहान, सेवानिवृत्त शास्त्री राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित जगत राम शर्मा, सेवानिवृत्त प्रवक्ता वाणिज्य दिलीप ठाकुर, सेवानिवृत्त शास्त्री सीताराम शर्मा  है! राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्र में मेरे आदर्श सेवानिवृत्त राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर, सांस्कृतिक गतिविधियों के निदेशक एवं मास्टर ट्रेनर दिलेराम चौहान तथा प्रवक्ता हिंदी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना मीडिया प्रभारी दो रामगोपाल शर्मा है !

स्वयंसेवकों के साथ अपने विचार सांझा करते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना को विश्व में अपनी पहचान दिलवाने में शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत कुमार शर्मा एवं सेवानिवृत्त राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर का अहम योगदान है! जिला सिरमौर में राष्ट्रीय सेवा योजना को गति प्रदान करने में जहां सेवानिवृत्त उच्च शिक्षा उपनिदेशक करमचंद धीमान का अहम योगदान रहा वहीं वर्तमान शिक्षा उपनिदेशक (उच्च) अजीत चौहान के नेतृत्व में जिला सिरमौर में राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियां सुचारू रूप से चल रही है!

इस अवसर पर सह समन्वयक गोपाल पोजटा ने  भी अपने विचार रखें! रिसोर्स पर्सन रामभज शर्मा ने अपनी ओर से एवं अपने सहयोगी की ओर से विद्यालय के प्रधानाचार्य जगत सिंह प॔वार, कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश शर्मा, विनीता नेगी, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी देवराज कन्याल अनिला शर्मा, शास्त्री जी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा, सदस्य जयपाल राणा, स्टाफ के सभी सदस्यों, शिविर में भाग ले रहे सभी स्वयंसेवकों तथा अन्य विद्यार्थियों का हृदय से आभार जताया!

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *