रिपब्लिक भारत न्यूज़ 14-10-2024
ऊना- हमीरपुर मार्ग पर कोटला खास में ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक बाइक पर पेट्रोल भरवाने के लिए बंगाणा पेट्रोल पंप जा रहे थे। बंगाणा पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच मामला दर्ज किया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसे लठियानी के पास पकड़ लिया है।
बता दें कि आज सुबह 17 वर्षीय धुंदला निवासी तनिश और18 वर्षीय सागर बाइक पर सवार होकर बंगाणा की ओर जा रहे थे। इस दौरान कोटला खास में प्राइमरी स्कूल के पास वे बंगाणा की ओर से आ रहे ईंटों से भरे ट्रक की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही बंगाणा थाना से एसएचओ रोहित चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
इस दौरान पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। बैरी निवासी सागर जमा दो कक्षा में पढ़ता था, जबकि तनिश आईटीआई प्रशिक्षु था। किशोरों की मौत पर कुटलैहड़ क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा ने शोक जताया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। वहीं ट्रक चालक संजीव कुमार निवासी बड़सर, हमीरपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।