AIIMS बिलासपुर:  सीनियर रेजिडेंट के 123 पदों के लिए 17अक्टूबर को इंटरव्यू 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 14-10-2024

बिलासपुर एम्स  में सीनियर रेजिडेंट (नॉन आकादमिक) के 123  पदों के लिए  एम्स प्रबंधन   की ओर से अधिसूचना 7 अक्टूबर को जारी हो गई है। इन पदों के लिए 17 अक्टूबर को इंटरव्यू  होंगे। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 14 अक्तूबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एम्स बिलासपुर की ओर से 35 विभागों में ये 123 पद भरे जा रहे हैं। इसमें मुख्य रूप से गैस्ट्रोलॉजी विभाग, यूरोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, जनरल मेडिसिन, पीडियाट्रिक सर्जरी सहित अन्य विभाग शामिल हैं।

वेतन  :नॉन मेडिकल डिपार्टमेंट (पीएचडी के साथ एमएससी वाले उम्मीदवार) : 56,100 रुपए प्रति माह
मेडिकल डिपार्टमेंट (एमबीबीएस/एमडी/एमएस/डीएनबी) : 67,700 रुपए प्रति माह + एनपीए

यहां करें आवेदन :

ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsbilaspur.edu.in पर जाएं।

इंटरव्यू का पता : एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, थर्ड फ्लोर, एम्स बिलासपुर, कोठीपुरा, हिमाचल प्रदेश – 174037

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *