बीबी जीत कौर स्कूल के रेहान का   कुश्ती में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-10-2024

 

बीबी जीत कौर स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शमशेरपुर , पांवटा साहिब के प्रधानाचार्य पदम सिंह पवार ने बताया कि विधालय के दो छात्रों विशाल व रेहान ने राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता घुमारवी में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और रेहान का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ हैं ।

विधालय में ख़ुशी की लहर हैं और इस उपलब्धि के लिए विद्यालय प्रधानाचार्य पदम सिंह पवार व विधालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अशोक गोयल जी ने विधालय के दोनों शारीरिक शिक्षकों रजत शर्मा व अनिल शर्मा सहित समस्त अध्यापक/ अध्यापिकाओं व सभी कर्मचारियों सहित विधालय के छात्र रेहान व उसके अभिभावकों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *