रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-10-2024
10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट गुम हो जाने या फिर खराब हो जाने पर जिनके डुप्लीकेट सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए काफी समय लग जाता था उन्हें अब हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मात्र 24 घंटे में तत्काल सुविधा के तहत उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की है। शिक्षा बोर्ड की ओर से तत्काल सुविधा योजना से एक दिन में ही उम्मीदवार मार्कशीट प्राप्त कर पा रहे हैं, साथ में डुप्लीकेट मार्कशीट लेने की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है।
अब उम्मीदवार कहीं से भी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन ही डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसमें सामान्य रूप से करीब एक से दो सप्ताह तक 1200 रुपए शुल्क सहित डुप्लीकेट मार्कशीट उम्मीदवारों को प्रदान किए जा रहे हैं वहीं, किसी व्यक्ति को तुंरत दसवीं व जमा दो के प्रमाणपत्र की जरूरत पड़ती है, तो उसके लिए तत्काल सेवा भी प्रारंभ की गई है।
उम्मीदवार तत्काल सेवा के तहत ऑनलाइन आवेदन कर 24 घंटे के भीतर ही डुप्लीकेट मार्कशीट हासिल कर सकता है। तत्काल सेवा के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के बाद व्यक्ति शिक्षा बोर्ड कार्यालय में पहुंचकर कार्य दिवस में ही मार्कशीट लेकर लौट सकता है, जिससे व्यक्ति को आपात स्थिति में जल्द मार्कशीट मिलने की सुविधा मिल पा रही है। साथ ही डाक द्वारा भी बोर्ड की ओर से मार्कशीट को मात्र एक दिन में ही पोस्ट कर दिया जाता है।
इसके लिए शिक्षा बोर्ड की ओर से 1800 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। प्रमाणपत्र के गुम होने की सूरत में उम्मीदवार को किसी भी स्कूल से अटेस्टेड आवेदन प्रपत्र, एफआईआर और डैमेज होने की सूरत में एफेडेविट बनाना होगा।