रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24-10-2024
अंडर-19 गर्ल्स जिला स्तरीय प्रतियोगिता पिछले महीने मानपुर देवरा मे सम्पन्न हुई थी । जिसमें स्कूल की योगा टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिला में भी ट्रॉफी अपने नाम की थी जिसके बलबूते पर स्कूल की तीन खिलाड़ी छात्रायो का सिलेक्शन स्टेट लेवल के लिए हुआ।
इनका स्टेट कैंप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ददाहू में 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर चल रहा है जहाँ ये खिलाडी योग गेम्स स्पेशलिस्ट प्रशिक्षकों से कोचिंग ले रही हैं।
इसके पश्चात ये खिलाड़ी छात्राएं 26 से 28 अक्टूबर तक जिला सिरमौर का योग में प्रतिनिधित्व बिलासपुर स्टेट लेवल में करेंगी ये खिलाड़ी बेटियां दिव्यांशी पुत्री पवन कुमार चन्दपुर,रितिका पुत्री रूपेंदर व्यास,कृतिका पुत्री संदीप माजरा है ।इन तीनों छात्राओं के सलेक्शन से इनके माता-पिता व पूरे कोटडी व्यास क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है।
इस उपलब्धि पर स्कूल प्रिंसिपल रघुवीर तोमर, लेक्चर चतर चौहान , स्टॉफ सेक्टरी बस्तीराम सिंगटा,सुशील कुमार प्राइमरी हेडमास्टर अदृश्य अहेमद व अन्य शिक्षिको ने व एस एम सी प्रधान मान सिंह, सुमन देवी कश्मीर कौर, विद्या देवी, पवन कुमार, सर्वजीत कौर पंचयात प्रधान ने बच्चों को उनके पेरेंट्स को बधाई व शुभकामनाएं दी है। अब हमें उम्मीद है कि यह खिलाड़ी छात्राये स्टेट लेवल पर बिलासपुर मे जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व कर अच्छा प्रदर्शन करेंगी ओर नेशनल लेवल हेतु सेलेक्ट होकर कोटडी व्यास क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी।