रिपब्लिक भारत न्यूज़ 22-06-2024
अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने कथित गोकशी के फोटो वायरल करने पर कड़े शब्दों में निंदा की है।अंजुमन इस्लामिया कमेटी नाहन के अध्यक्ष बॉबी अहमद ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गलती एक युवक ने की, लेकिन अब इसे पूरा समुदाय भुगत रहा है।
उन्होंने कहा कि गोकशी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिगड़े हालात व माहौल के चलते अब तक समुदाय से संबंधित 16 दुकानदार शहर से दुकानें खाली कर लौट चुके हैं।
बॉबी अहमद ने कहा कि किसी मवेशी को काटते हुए फोटो सोशल मीडिया पर डालना गलत है। नाहन में कपड़े की दुकान चला रहे उत्तरप्रदेश के जावेद ने सोशल मीडिया पर फोटो डालकर यहां का माहौल बिगाड़ा। विशेष समुदाय इस घिनौनी हरकत के बाद बदनाम हुआ है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद शहर में दुकानें तोड़ी गई, दुकानों से सामान बाहर फेंका गया, ऐसे लोगों पर भी नकेल कसने की आवश्यकता है, ताकि शहर का माहौल सौहार्दपूर्ण बना रहे। उन्होंने कहा कि 26 जून को भी नाहन में बैठक बुलाई गई है।