रिपब्लिक भारत न्यूज़ 26-10-2024
कुल्लू जिला के बंजार में जीभी के पास भलाग्रां में सुबह- सवेरे एक मकान में आग लग गई। आगजनी की इस घटना में भाग सिंह पुत्र भगत राम निवासी भलाग्रां का पूरा मकान जल कर राख हो गया। आग लगने पर फायर बिग्रेड को सूचित किया गया लेकिन फायर बिग्रेड देरी से पहुंची और मौके पर उपकरण न चलने से भी आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका । इससे लोगों में भारी रोष है।
डीएसपी बंजार शेर सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मकान जलने से लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। इसके अलावा बंजार की शरची पंचायत के तलिहार गांव में एक ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई। आग की इस घटना में टेक राम पुत्र कूर्म दत्त, गांव तलिहार बुसारी, बंजार को लाखों की क्षति हुई है