रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-11-2024
सिरमौर जिला के उप मंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि मीर कासिम निवासी गांव मेलियों डाकघर माजरा तहसील पांवटा साहिब धौला कुआं स्थित अपने किराए के कमरे में अवैध हथियार रखता है।
पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मीर कासिम के धौला कुआं स्थित किराए के कमरे पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने मीर कासिम के कब्जे से अवैध तौर पर रखे 20 अदद जिंदा रौंद व एक पिस्टल (मैगजीन सहित) बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिसपर मीर कासिम के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में आयुध अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी मीर कासिम उपरोक्त को पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा मामले में संलिप्त 04 अन्य आरोपियों कामिल अन्सारी निवासी गांव माजरा तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर अमजद उर्फ भूरा निवासी गांव मोहल्ला बंजारण डाकघर नई बस्ती तहसील कस्बा नकुड़ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेशविश्वास निवासी अलीशेरपुर माजरा डाकघर चौली तहसील बिलासपुर, हरियाणा ओवेश अन्सारी निवासी रामपुर बंजारण डाकघर धौलाकुआ तहसील पांवटा साहिब को भी गिरफ्तार किया गया है।