अंतरराज्यीय चिट्टा गिरोह शाही महात्मा गैंग के 8 तस्कर हिमाचल में पुलिस ने किए गिरफ्तार

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-11-2024

 राजधानी शिमला में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंतरराज्यीय चिट्टा गिरोह शाही महात्मा गैंग के 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।

आरोपियों की पहचान अल्तमस मकरानी बिजनौर उतर प्रदेश उम्र 21 साल, संदीप शर्मा उम्र 29 साल, रानुष पुहारता उम्र 27 वर्ष, नवदीप नेगी उम्र 39 साल, खुशी राम ठाकुर उम्र 28 साल, सोमेश्वर उम्र 32 साल, हनीश रांटा उम्र 25 वर्ष व पुरस्कृत वर्मा उम्र 33 वर्ष शामिल है जोकि शिमला जिला के रोहड़ू क्षेत्र के रहने वाले है।

बता दें कि इससे पहले पुलिस ने इसी गैंग के 26 सदस्यों को हिरासत में लिया था। इसी के साथ आठ और गिरफ्तारियां हुई है जिससे यह आंकड़ा बढ़कर 34 तक जा पहुंचा है।

उधर, पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर गिरोह शाही महात्मा गैंग के 8 तस्करों को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में बीते माह रोहड़ू क्षेत्र से 468 ग्राम चिट्टा पकड़ा था और कश्मीर के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था।

जिसके बाद पुलिस ने इस गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के सरगना शाही महात्मा (शशि नेगी) को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *