भुरेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 51 फुट की भगवान शिव की मूर्ति बनकर तैयार, मुख्यमंत्री  11 नवम्बर को करेंगे अनावरण

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-11-2024

 

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पच्छाद स्थित भुरेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में 51 फुट की भगवान शिव की प्रतिमा बनकर तैयार हो गई है। इस प्रतिमा के निर्माण में गत दो वर्षों से सलग्न छः सदस्यीय टीम को मंदिर कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया।

समिति के अध्यक्ष मदन मोहन अत्रि ने बताया कि आगामी 11 नवम्बर को इस मूर्ति का अनावरण प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर द्वारा किया जाएगा।

इस पावन अवसर पर मंदिर कमेटी द्वारा सभी श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया है।बता दें कि गत 8 अगस्त 2024 को पच्छाद कांग्रेस मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष आनन्द परमार की अध्यक्षता मे तथा भुरशिंग महादेव मंदिर कमेटी अध्यक्ष मदन मोहन अत्री व हिमाचल प्रदेश महिला कल्याण बोर्ड की सदस्य व प्रधान ग्राम पंचायत बाग पशोग राजेश्वरी शर्मा की अगुवाई में श्री भुरशिंग महादेव मंदिर परिसर मे हो रहे विकास कार्य जो पूर्ण हो चुके है व शिव भोलेनाथ की विशालकाय मुर्ति के अनावरण व उद्घाटन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू से मुलाकात कर उन्हें निमन्त्रण दिया।

उन्होंने मुख्यमंत्री से विनम्र निवेदन किया कि सितम्बर के बाद कभी भी भुरशिंग महादेव मंदिर परिसर पर उद्घाटन व महादेव का आशीर्वाद लेने के लिए पधारने का निवेदन किया।

वहीं राजेश्वरी शर्मा ने बताया कि अब मूर्ति भी बनकर तैयार हो चुकी है जिसके अनावरण के लिए मुख्यमन्त्री महोदय ने सहर्ष स्वीकार करते अब वह 11नवमबर को पचछाद के सुप्रसिद्ध व आराध्य देव भुरशिंग महादेव मंदिर परिसर पर आ रहे हे जो बहुत ही खुशी की बात है।

इस अवसर उनके साथ अध्यक्ष कांग्रेस पच्छाद कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रणधीर सिंह पंवार, पुर्व प्रधान विजय कान्त शर्मा, प्रधान नैनाटिककर, पंचायत, बनाह धीनी पंचायत की ,प्रधान एडवोकेट अरुणा शर्मा, प्रधान लाना बाका पंचायत, व मंदिर कमेटी सदस्य गण भी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *