हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना पुलिस चौकी जोल के अंतर्गत आने वाले समूर खुर्द डैम के किनारे से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
हालांकि यह शव किसका है अभी तक इसकी पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। साथ ही आरोपी की पहचान करवाने के भी प्रयास किये जा रहे हैं।
दरअसल, कुछ लोगों ने समूर खुर्द डैम में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ देखा। जिसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी ग्राम पंचायत मोमन्यार के प्रधान इकबाल सिंह को दी।
प्रधान खुद मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह शव को पानी से बाहर निकाला जा सका।
बताया जा रहा है कि पानी में रहने के कारण शव सड़ चुका है जिसके चलते उसकी शिनाख्त कर पाना मुश्किल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।