अंतरराष्ट्रीय  पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के दौरान आदि हिमानी चामुंडा की पहाड़ियों में फंसा पोलैंड का पायलट

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-11-2024

बीड़ बिलिंग में अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप  के दूसरे दिन एक हादसा पेश आया है। पोलैंड का फ्री फ्लायर पायलट आदि  हिमानी चामुंडा की पहाड़ियों में फंस गया है। पायलट ने रविवार को उड़ान भरी थी, लेकिन दुर्भाग्यवश वह ऊंचाई पर फंस गया। ।

पायलट को सुरक्षित बचाने के लिए हेलिकाप्टर से बचाव अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने मिलकर काम शुरू कर दिया है, ताकि पायलट को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर लाया जा सके।

पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप में 23 देशों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन  के अध्यक्ष अनुराग शर्मा के मुताबिक आठ दिवसीय पैराग्लाइडिंग विश्व कप 2024  दो नवंबर से शुरू हुआ था। इसमें 26 देशों से आए सात महिला और 94 पुरूष पैराग्लाइडर भाग ले रहे हैं।

पैराग्लाइडर्स की सुरक्षा के लिए कार्यक्रम स्थल पर दो हेलीकॉप्टर, एंबुलेंस के साथ ही डॉक्टरों की आपातकालीन टीम को हर समय अलर्ट मोड पर रखी गई है। इसी प्रकार मनाली में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहन एवं संबद्ध खेल संस्थान के विशेषज्ञों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *