शिवम ने हिमाचल में सिल्वर मेडल प्राप्त किया
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 05-11-2024
एस जी एफ आई( स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया) के तहत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के अंतिम चरण में इंडोर गेमस का आयोजन, अंडर -14 बॉयज, गर्ल्स का नादोन हमीरपुर जिला में हुआ जिसमें स्कूल के खिलाडी अंशिका, प्रीतिका, सुहाना व हर्ष,शिवम् योग मे व चेस मे नैना ने भाग लिया।
वही अंडर-19 इंडोर गेम बॉयज सुंदर नगर में वेटलिफ्टिंग मे हर्षित, बिलासपुर मे योग मे दिव्यांशी,रितिका व कृतिका ने भाग लिया सभी खिलाड़ियों ने जिला सिरमौर की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया। रिदमिक योग में शिवम ने स्टेट लेवल पर सिल्वर मेडल प्राप्त किया वही हर्ष,अंशिका ने अच्छे प्रदर्शन से हिमाचल प्रदेश नेशनल टीम योग मे अपना स्थान पक्का किया।
इस उपलब्धि पर स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रशासन द्वारा इन खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत फूलमालायों, बैंड वाजे से किया गया स्टाफ सेक्रेटरी बी आर सिंगटा ने इनकी उपलब्धियां को सभी बच्चो को बताया गया वही प्रिंसिपल श्री रघुवीर तोमर द्वारा इन बच्चों का जोरदार स्वागत व मार्गदर्शन व आशीर्वाद दिया।
शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि सभी प्लेयर ने इस वर्ष कोटडी व्यास स्कूल का नाम ही नहीं बल्कि जिला सिरमौर का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया है इसके लिए सभी खिलाड़ी छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक बधाई के पात्र है एसएमसी प्रधान मानसिंह की पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने इस उपलब्धि हेतु सभी बच्चों को बधाई दी है स्टॉफ मेंबर्स चतर चौहान,शशि गुप्ता, सुशील कुमार, राकेश, ज्योति कुमारी शास्त्री, मोहन. ओमप्रकाश, सोमनाथ व प्राइमरी स्टॉफ हेडमास्टर अदृश अहमद, सुरेंद्र व पेरेंट्स, एस एम सी मेंबर्स वीणा देवी, सुमन कश्मीर कौर विद्या देवी राजकुमार, मुल्क राज धर्मपाल सर्वजीत कौर ने भी इन खिलाड़ियों को बधाई दी।
हर्ष,शिवम और अंशिका के पैरंट्स बब्बर राज , मोहन लाल,पवन कुमार,ने अपने बच्चों की उपलब्धियां हेतु उनकी कड़ी मेहनत उनके मार्गदर्शक, कोच धर्मेंद्र चौधरी व सभी स्टाफ मेंबर व स्कूल मैनेजमेंट कमेटी को बधाई दी है