रिपब्लिक भारत न्यूज़ 08-11-2024
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला पुलिस ने मैक्लोडगंज बाई पास पर पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान वोल्वो बस से सामान उतारते हुए एक व्यक्ति के कब्जे से 40 लाख कैश, 9 ग्राम चिटटा व 1 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक वीरवार को धर्मशाला पुलिस थाना प्रभारी नारायण चौहान पुलिस टीम के दौरान पेट्रोलिंग पर थे। इस दौरान कैंट रोड़ मैक्लोडगंज बाईपास स्थित वोल्वो बस स्टैंड पर दो लोग वोल्वो बस से कुछ बॉक्स उतार रहे थे। जब पुलिस टीम ने उनसे बॉक्स और अन्य चीजों के बारे में पूछा तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर पुलिस टीम ने बॉक्स की जांच की तो कैश सहित नशे का सामान बरामद हुआ। इस दौरान 45 वर्षीय राकेश पुत्र सतीश कुमार निवासी गमरू धर्मशाला से 9 ग्राम चिटटा व 1 ग्राम अफीम सहित 40 लाख रुपये का कैश बरामद हुआ।
एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि पुलिस थाना धर्मशाला में इस संदर्भ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा जांच जारी है। पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आगे भी पुलिस की ओर से इन बसों का निरीक्षण किया जाएगा, ताकि संदिग्ध सामान लाने वालों पर नकेल कसी जा सके।