रिपब्लिक भारत न्यूज़ 08-11-2024
एचआरटीसी की बस किस समय कहां पहुंची है, इसकी जानकारी अब सिर्फ एक क्लिक पर लोगों को मिल जाएगी। एचआरटीसी प्रबंधन ने बसों को रियल टाइम पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम से जोड़ने के बाद ट्रायल शुरू कर दिए हैं। पहले चरण में कुछ चुनिंदा रूटों को इस सेवा से जोड़ा जा रहा है।
सेवा पूरी तरह शुरू होने के बाद परिवहन निगम की वेबसाइट और बस अड्डों पर लगने वाली स्क्रीनों पर भी यात्रियों को बसों की लोकेशन से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी। प्रदेश सरकार ने एचआरटीसी को हाईटेक बनाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं।
आधुनिक सिस्टम की मदद से यात्री अपने मोबाइल पर निगम की वेबसाइट के जरिये बसों की लाइव लोकेशन जान सकेंगे। इतना ही नहीं, आरटीपीआईएस की मदद से बस अड्डों पर लगी स्क्रीनों पर भी यह जानकारी मिल सकेगी कि रूट पर चल रही बस कहां पहुंची है और कितनी देर में बस अड्डे पर पहुंचेगी।
इसके लिए निगम मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। निगम प्रबंधन ने 6 माह के भीतर यह सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से भी पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।