दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी सड़क किनारे खड़ी कार;अंदर सवार महिला की मौत 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 16-11-2024

सिरमौर  जिला  के संगड़ाह उप मंडल में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां गाड़ी के खाई में गिरने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे में मृतक 68 वर्षीय सैना देवी उपमंडल शिलाई के गांव पंजोड़ निवासीथी।  जो  गाड़ी में परिवार के साथ सवार होकर जा रही थी। इसी दौरान संगड़ाह-श्री रेणुका जी सड़क पर कालथ के पास सभी लोग एक ढाबे पर खाना खाने उतर गए जबकि महिला गाड़ी में ही मौजूद थी।

ढलान होने के कारण गाड़ी खुद ब खुद चलने लगी और अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। वही हादसे के बाद परिवार के सदस्य मौके पर एकत्रित हो गए और महिला को खाई से बाहर निकाल कर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन ले जाने लगे मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी।

उधर, डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा कैसे हुआ इसके कारणों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से मृतक महिला के परिजनों को 25,000 रूपए की फौरी राहत प्रदान की गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *