रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-11-2024
देव भूमि हिमाचल प्रदेश जो अपनी सभ्यताओं परम्पराओं ,सरलता व नैतिक मूल्यों के लिए जाना जाता है , उन मूल्यों पर बार बार आघात करने का काम काम किया जा रहा है और हिमाचल को शर्मसार करने का बार बार प्रयत्न किया जा रहा है , एक तरफ हम महिला सुरक्षा की बात कर रहे है वहीं हिमाचल में ये घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसका कारण है हमारी वर्तमान सरकार , सरकारों द्वारा दिया जा रहा संरक्षण इस प्रकार की अप्रिय घटनाओं को बढ़ावा दे रहा है ।
शिमला संजोली से NSUI जिला उपाध्यक्ष नितिन देशटा के खिलाफ सदर ढली थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है
अपने आप को छात्र संगठन कहने वाली NSUI के द्वारा छात्रों के साथ छेड़छाड़ करना कहां तक उचित है जिस प्रकार की घटनाएं हिमाचल प्रदेश के अंदर पिछले कुछ वर्षों से लगातार हम सभी को देखने को मिल रही है कहीं ना कहीं वह हिमाचल प्रदेश को शर्मसार करने के रूप में साबित हुई है अगर एक छात्र हिमाचल के अंदर अपने आप को महफूज नहीं कर पा रही है प्रयोग कहां तक न्याय संगत है इसका विद्यार्थी परिषद कड़े शब्दों में निंदा करता है और सत्य के नशे में चूर होकर और सट्टा का पोषण प्रकार ऐसी हरकतें करने वाले प्रत्येक दोषियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करता है अन्यथा महिला सुरक्षा के मामले में विद्यार्थी परिषद हमेशा अग्नि भूमिका निभाती आई है और आगे भी निभाती रहेगी इस घटना पर विद्यार्थी पर रोज़ प्रकट करता है और इस दोषी को कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करता है
विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई उपाध्यक्ष अमन अदिति जी ने कहा जिस प्रकार से सबूत को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है और सट्टा की धमकी देकर छात्र को डराने धमकाने का प्रयास किया जा रहा है यह सहन करना पूरे प्रदेश के लिए सहज भी होगा
एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दूसरी तरफ बेटी को ही प्रताड़ित किया जा रहा है ।इस घटना पर जल्द से जल्द कोई ठोस कार्यवाही की मांग करते है।