रिपब्लिक भारत न्यूज़ 18-11-2024
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस से पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी सुंदरनगर की टीम ने 4.702 किलोग्राम चरस पकड़ी है। मामले में 34 वर्षीय चमन लाल निवासी गांव पलूरा जिला सांबा जम्मू-कश्मीर को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी सुंदरनगर की टीम ने मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर नगर परिषद सुंदरनगर के हमसफर चौक के समीप नाका लगाया हुआ था।
इस दौरान मंडी की ओर से आ रही कुल्लू डिपो की हिमाचल पथ परिवहन निगम बस को जाँच के लिए रुकवाया तो उसमें सवार चमन लाल पुलिस को देख कर घबरा गया। लिहाज़ा जब शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 4.702 किलोग्राम चरस बरामद हुई।
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।