हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के MBA छात्रों ने दिल्ली अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर “का किया शैक्षणिक दौरा

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-11-2024

हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के MBA विभाग द्वारा दिल्ली ट्रेड फेयर प्रगति मैदान में शैक्षणिक दौरे का आयोजन किया गया। संकाय सदस्य श्री पीयूष और सुश्री अलका ने भी छात्रों के साथ व्यापार मेले का दौरा किया।

इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को व्यापारिक गतिविधियों, विपणन रणनीतियों और आधुनिक व्यापार प्रथाओं को समझने का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था।

छात्रों ने मेले में विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के स्टॉल का अवलोकन किया और उनके व्यवसायिक मॉडल, उत्पाद नवाचार और बाजार में प्रतिस्पर्धा को समझा। इस दौरान उन्होंने उद्यमियों और विपणन विशेषज्ञों से बातचीत की, जो उनके प्रबंधन कौशल को निखारने में सहायक होगा।

हिमालय संस्थान के निदेशक प्रबंधन डॉ. गुरविंदर सिंह ने बताया कि ऐसे दौरे छात्रों को कक्षा में पढ़ाई गई अवधारणाओं को व्यावहारिक रूप में समझने का अवसर देते है। छात्रों ने भी इस दौरे को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि उन्होंने व्यापारिक दुनिया की वास्तविक चुनौतियों और संभावनाओं को करीब से देखा।

अध्यक्ष श्री रजनीश बंसल एवं श्री विकास बंसल ने कहा दिल्ली ट्रेड फेयर का यह अनुभव न केवल उनके जान में वृद्धि करेगा बल्कि उन्हें भविष्य में अपने करियर के लिए तैयार करने में भी मददगार साबित होगा। संस्थान ने ऐसे और भी औद्योगिक और व्यापारिक दौरों का आयोजन करने की योजना बनाई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *