रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20 -11-2024
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के बद्रीपुर की घनी आबादी वाले इलाके में आधी रात को तेंदुए की दस्तक से लोगों में डर का माहौल है।
वहीं तेंदुए की यह चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। दरअसल, आधी रात को बद्रपुर में तेंदुआ सड़क पर घूमता हुआ नजर आया।
क्योंकि यह इलाका घनी आबादी वाला है ऐसे में कई लोग देर रात तक भी अपना काम खत्म कर घरों को लौटते हैं। जिससे तेंदुए के इस तरह घूमने से लोगों में दहशत फैली हुई है।
उधर, क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दिया जिसका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों में हड़कंप मच गया। फिलहाल क्षेत्र वासियों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ कर कहीं दूर छोड़ने की गुहार लगाई है।
उधर, वन मंडल अधिकारी (DFO) पांवटा एश्वर्य राज ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि रिहायशी इलाके में तेंदुआ देखा गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वह रात को घर से अकेले बाहर न निकले।