रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20 -11-2024
हिमाचल प्रदेश में वोकेशनल टीचर्स की मांगों पर विचार करने के लिए शिक्षा विभाग ने सब कमेटी बनाई है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि आज वोकेशनल टीचर की मांगों को लेकर हुई बैठक में चर्चा की गई।
सरकार टीचरों की मांगे पूरी करने की कोशिश करेगी, लेकिन कोई भी निर्णय कमेटी की सिफारिश पर होगा। समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक की अध्यक्षता वाली यह कमेटी इन शिक्षकों की सभी मांगों पर विचार करेगी।
रोहित ठाकुर ने बताया कि अब वोकेशनल शिक्षकों को साल में 20 की जगह 30 छुट्टियां मिलेंगी। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए तय अधिकतम आयु 37 को बढ़ाकर 45 वर्ष भी करने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि कमेटी उनके पास जो मांगें रखेगी उन्हें सीएम के समक्ष रखा जाएगा, साथ ही जो मसले केंद्र से जुड़े होंगे वो भी केंद्र के समक्ष उठाए जाएंगे। इसके बाद सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां रखने या बाहर करने को लेकर फैसला किया जाएगा।
दरअसल, वोकेशनल टीचर सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को हटाने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर शिमला में इसी महीने 11 दिन तक हड़ताल कर चुके हैं। वोकेशनल शिक्षक हरियाणा की तर्ज पर अपनी सेवाएं शिक्षा विभाग के अधीन करने की मांग पर अड़े हैं। उनका कहना है कि इससे सरकार पर एक रुपये का भी वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा। वे सिर्फ कंपनियों को हटाना चाहते हैं।