28 लाख की ठगी मामले में साइबर ठगी के कॉल सेंटर का भांड़ाफोड़; जाने क्या है पूरा मामला     

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-11-2024

हिमाचल प्रदेश की स्टेट सीआईडी साइबर सैल की टीम ने गुजरात में मैसाना में साइबर ठगी की इंटर स्टेट गैंग के कॉल सेंटर का भांड़ाफोड़ किया है। साइबर सैल की टीम ने गुजरात पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गुजरात के मैसाना से साइबर ठगी के मास्टर माइंड सहित तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। स्टेट सीआईडी के साइबर सैल की टीम ने आरोपियों के 100 से अधिक फर्जी बैंक खाते की ट्रेल पकड़ी है। साइबर सैल की टीम की कार्रवाई में खुलासा हुआ है कि शातिर इन बैंक खातों के जरिए ठगी की राशि को आगे से आगे ट्रांसफर करते थे।

हिमाचल प्रदेश स्टेट सीआईडी के साइबर सैल की टीम ने शिमला के एक कारोबारी से स्टॉक मार्केट के नाम पर हुई 28 लाख की ठगी मामले में ये कार्रवाई की है। स्टेट सीआईडी के साइबर सैल की टीम ने गुराजत में साइबर ठगों के ठिकाने पर छापामारी करके मास्टर माइंड सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शातिरों के 100 अधिक बैंक खातों को रिकार्ड बरामद किया है।

साइबर सैल की जांच में खुलासा हुआ है कि ठगी के मास्टर माइंड ने लोगों के फर्जी बैंक खाते खुलवाए थे। ठगी मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ गुजरात पुलिस ने साइबर क्राइम से जुड़े कई मामले दर्ज किए हैं। अब स्टेट सीआईडी के साइबर सैल की टीम ने भी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों को पकडऩे के लिए इंस्पेक्टर अमर सिंह के नेतृत्व में स्टेट सीआईडी के साइबर सैल की पांच लोगों की टीम गुजरात गई थी। स्टेट सीआईडी के साइबर सैल की टीम ने गुजरात के मैसाना में छापामारी करके कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है

डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला का कहना है कि शिमला के एक कारोबारी 28 लाख की ठगी मामले में गुजरात के मैसाना से स्टेट सीआईडी के साइबर सैल की टीम ने मास्टर माइंड समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के 100 से अधिक बैंक खाते भी बरामद किए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *