रिपब्लिक भारत न्यूज़ 27-11-2024
शिमला जिला के रोहडू में ३क बड़ा सड़क हादसा में दो लोगों की मौत हो गई हैजानकारी के मुताबिक एक अल्टो कार रोहड़ू के चिड़गांव क्षेत्र के थलातर में सड़क हादसे का शिकार हुई है।
हादसे का कारण तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है। तेज रफ्तार होने से चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा और बेकाबू हुई गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।
हादसे के वक्त गाड़ी में दो लोग सवार थे। इसमें से एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते वक्त दूसरे व्यक्ति की रास्ते में ही मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ऐसे में इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की जानकारी दी। मृतकों की पहचान मान सिंह ठाकुर (52 वर्ष) और हेम सिंह (33 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों झलवाड़ी तहसील, उपमंडल रोहड़ू, जिला शिमला के रहने वाले थे। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।