रिपब्लिक भारत न्यूज़ 29-11-2024
एचआरटीसी की बस में राहुल गांधी के ऑडियो प्रकरण को लेकर चालक-परिचालक के खिलाफ जांच बैठाने पर बीजेपी विधायक सुखराम चौधरी ने हिमाचल सरकार को जमकर घेरा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में एक परिवार की भक्ति के चलते आमजन को परेशान होना पड रहा है। अभी हिमाचल में समोसे की जांच ठंडी पड़ी नहीं थी कि चालक-परिचालक पर जांच बैठा दी गई। उन्होंने कहा कि ये सब कुछ कांग्रेस सरकार में ही संभव है,इसी से पता चलता है कि एक परिवार की भक्ति में कैसे आमजन को प्रताड़ित किया जा रहा है।
एचआरटीसी ढली डिपो की बस नंबर 63 सी 5134 पहली नवंबर को शिमला से संजौली रूट के बीच चल रही थी। बस में चालक टेकराज व परिचालक शेष राम ड्यूटी पर थे। इसी दौरान बस में सार्वजनिक रूप से ऊंची आवाज में एक ऑडियो बजाया जा रहा था, जिसमें आचार्य प्रमोद व अन्यों के बीच वार्तालाप हो रहा था।
आरोप है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव के नाम भी उसमें आ रहे थे, जिसमें उनके खिलाफ दुष्प्रचार हो रहा था। सैम्युल प्रकाश नाम के शख्स ने पांच नवंबर को इसकी शिकायत सीएम ऑफिस से की। इसके बाद उस शिकायत को एचआरटीसी को कार्रवाई के लिए भेजा गया।
चालक-परिचालक को आज दिन तक का वक्त मिला है वरना उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इस संबंध में सीएम ऑफिस को बीती पांच नवंबर को शिकायत मिली थी,उसी के आधार पर ये कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बाकायदा इस बाबत लिखित में चालक-परिचालक को पत्र जारी हुआ है।
एचआरटीसी ढली के उप मंडलीय प्रबंधक ने 25 नवंबर को बस के चालक टेकराज व परिचालक शेष राम से स्पष्टीकरण मांग लिया। जिसमें लिखा गया है कि सरकारी वाहन में राजनेता के खिलाफ ऐसी वार्ता ऑडियो चलाना उचित नहीं। आपका दायित्व बनता था कि आपत्तिजनक ऑडियो को निषेध करते। पर आप ऐसा करने में असमर्थ रहे, इसलिए तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण दें अन्यथा आपके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।