रिपब्लिक भारत न्यूज़ 07-12-2024
आईटीआई मंडी में 19 और 20 दिसंबर को मारुति सुजुकी द्वारा टैंपरेरी वर्कमैन के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। यह इंटरव्यू केवल हिमाचल, उत्तराखंड और पंजाब के अभ्यर्थियों के लिए होगा। इस संबंध में आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंद्र सिंह बनयाल ने बताया कि 19 को असैसमेंट और 20 दिसंबर को इंटरव्यू होगा।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट ऑफिसर राजेन्द्र कटोच ने बताया कि इंटरव्यू में भाग लेने वाले उम्मीदवार को 10वीं में 40 प्रतिशत अंकों और आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) पास होना अनिवार्य है। यह इंटरव्यू केवल युवकों के लिए होगा। इसके लिए आयु सीमा 18 से 26 वर्ष होनी चाहिए।
कंपनी फिटर, वैल्डर, पेंटर जनरल, टर्नर, डीजल मैकेनिक, मशीनीस्ट, मशीनीस्ट ग्राइंडर, टूल एंड डाई मेकर, मोटर मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, टैक्नीशियन ऑटोमोटिव मैन्यूफैक्चरिंग, फाऊंड्रीमैन, शीट मैटल, प्लास्टिक प्रोसैसिंगशीट ऑप्रेटर, मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग और मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर व्यवसाय में पासआउट अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लेगी।
चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 33,400 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा यूनिफार्म, रियायती दर पर खाना और कंपनी के नियमानुसार अन्य सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ 10वीं, आईटीआई मार्कशीट की 2 सैट प्रतिलिपियां प्रमाण पत्रों के साथ, आधार कार्ड, आईडी प्रूफ एवं 3 नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ साथ लाने होंगे।
टैंपरेरी वर्कमैन-1 के लिए नौकरी 7 महीने के लिए होगी। 7 महीने के बाद अभ्यर्थियों के प्रदर्शन/प्रतिक्रिया और कंपनी की अवशक्तानुसार टैंपरेरी वर्कमैन-2 के लिए बुलाया जाएगा। इस इंटरव्यू में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी क्यूआर कोड को स्कैन कर रजिस्टर्ड कर सकते हैं।