रिपब्लिक भारत न्यूज़ 07-12-2024
शिमला के एक क्षेत्र में सात साल की मासूम बच्ची की मां के चचेरे भाई पर दुष्कर्म की घिनौनी हरकत करने का आरोप लगा है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शादीशुदा है।
पीड़ित परिवार शिमला शहर में किराए पर रह रहा है। पीडि़ता की मां का मायका शिमला में ही है। मामले के अनुसार पीड़ित बच्ची की मां इसी हफ्ते अपने बच्चों के साथ मायके गई थी। पहली दिसंबर को जब मायके के घर के एक कमरे में उसकी सात साल की बच्ची अकेली थी, तो उसका चचेरा भाई कमरे में आया और बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के रोने पर परिजन कमरे में पहुंचे तो आरोपी भाग खड़ा हुआ। बच्ची ने अपने साथ हुई घिनौनी हरकत के बारे में परिजनों को बताया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ महिला पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया।
एएसपी नवदीप सिंह का कहना है कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2) 65(2) 351(2) 6 पोक्सो अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।