रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-12-2024
लखनऊ एयरपोर्ट से राजभवन जा रहे हिमाचल प्रदेश के गवर्नर शिव प्रताप शुक्ल के काफिले का लखनऊ में एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में काफिले में चल रही एम्बुलेंस समेत तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
हादसा लखनऊ के शहीद पथ स्थित लुलु मॉल के पास हुआ। दरअसल गवर्नर के काफिले में अचानक ऑटो घुस गया। इसी कारण काफिले में चल रही एम्बुलेंस समेत 3 गाड़ियां आपस में टकरा गई। गवर्नर बिल्कुल सेफ हैं। हालांकि, इस हादसे से उनके स्टाफ के तीन लोग चोटिल हुए हैं।
गवर्नर शिव प्रकाश शुक्ल आज बह 8 बजे इंडिगो की फ्लाइट से लखनऊ पहुंचे थे। गवर्नर का काफिला लखनऊ एयरपोर्ट से शहीद पथ के रास्ते से गुजर रहा था तभी लूलू मॉल के पास एक ऑटो उनके काफिले के अंदर आ घुसा। इसके बाद काफिले में चल रही एक गाड़ी के ड्राइवर ने ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रहे अन्य वाहन अनियंत्रित होकर एक दूसरे से भिड़ गए। हादसे में चोटिल हुए लोगों का उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।