रिपब्लिक भारत न्यूज़ 13-12-2024
राजधानी शिमला के ढली थाना के तहत दरभोग क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को एक किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दयाल चंद के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार शक के आधार पर जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 1.010 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि मिशन क्लीन के तहत नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।