रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-12-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के जोगिंद्रनगर में भीषण अग्निकांड पेश आया है जिससे बेकरी की दुकान जलकर राख हो गई। इसके साथ ही दमकल विभाग ने मुस्तैदी दिखाते हुए साथ लगते घरों, दुकानों सहित मंदिर और बैंक को जलने से बचा लिया।
यह अग्निकांड सोमवार आधी रात को मंडी-पठानकोट हाईवे पर पुलिस थाना चौक से महज 70 मीटर दूर साईं बाजार में पेश आया। इस दौरान बेकरी दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान में आग भड़कती देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी तुरंत अग्निशमन विभाग को दी।
सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। मगर लपटे इतनी तेज थी कि सफलता हासिल नहीं हो पाई और देखते ही देखते दुकान सहित अंदर रखा सामान, मशीनरी और राशन समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
हालांकि विभाग की टीम ने बाद में आग पर काबू पाकर साथ लगती पांच दुकानें, रिहायशी मकानों, बैंक व मंदिर को सुरक्षित बचा लिया। हालाँकि कुछ दुकानों को आंशिक नुकसान जरूर पंहुचा है। पुलिस थाना जोगिंद्रनगर के प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि दुकान में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।