रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-12-2024
पांवटा साहिब में भगवान श्रीराम के व्यक्तित्व पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में डॉ. डीडी शर्मा के खिलाफ हिन्दू संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया।
यह प्रदर्शन शर्मा डायग्नोसिस सेंटर के बाहर हुआ, जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और आरोपी डॉक्टर के चेहरे पर कालिख फेंकी।
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टर डीडी शर्मा भगवान श्रीराम के व्यक्तित्व को लेकर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करता नजर आ रहा है।
यह वीडियो श्रीराम मेडिकोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो के वायरल होते ही हिन्दू जागरण मंच इकाई पांवटा साहिब सहित अन्य हिन्दू संगठनों ने विरोध जताया।
कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर के क्लिनिक के बाहर प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।