रिपब्लिक भारत न्यूज़ 18-12-2024
विद्युत उपमंडल नाहन न0-1 के अंतर्गत आने वाले घरेलू व होटल उपभोक्ता जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है वह विभागीय बिल वितरक के साथ सहयोग कर 31 दिसम्बर से पहले ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें।
जानकारी देते हुए सहायक अभियन्ता, विद्युत उपमंडल नाहन न0-1 ने बताया कि नाहन शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया है जिसके लिए सर्वे के साथ मीटर भी लगाए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि यदि कोई उपभोक्ता ई-केवाईसी के लिए रह जाता है तो वह आधार काॅपी व बिल लेकर विद्युत उपमंडल कार्यालय रानीताल में आकर ई-केवाईसी करवा सकता है। उन्होंने ई-केवाईसी के लिए सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।