यमुना किनारे खैर के जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 18-12-2024

सिरमौर जिला के पुलिस थाना पुरुवाला के अन्तर्गत यमुना नदी के साथ लगते खैर के जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला है।  सूचना मिलते ही  पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारा।

शव की पहचान  आस मोहम्मद(22), पुत्र यामीन, निवासी मिर्जापुर पोल, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। वह हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में किराये पर रहता था और मजदूरी करता था।

पुलिस ने स्थानीय पंचों की उपस्थिति में शव का निरीक्षण किया और पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस इस घटना की जांच में लगी हुई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। मामले की विस्तृत जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगी।

मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक जांच जारी है और जल्द ही घटना के पीछे की सच्चाई सामने लाई जाएगी।

मामले की पुष्टि करते हुए विकास नगर उत्तराखंड के सीओ भास्कर शाह ने बताया कि इस मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *