रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-12-2024
कांग्रेस के विधायकों ने तपोवन में हिमाचल विधानसभा परिसर के बाहर धरना दिया। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सहित सत्ता पक्ष के सभी सदस्य इस धरने में शामिल हुए।
इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया और देश के गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को शर्मनाक बताते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की। हिमाचल कांग्रेस विधायक दल ने भी इसे लेकर अमित शाह पर हमला बोला।
कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीरों को हटाकर उनकी जगह अमेरिकी उद्योगपति जॉर्ज सोरोस के चित्र का इस्तेमाल किया। इसके विरोध में देशभर में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है।
इस दौरान कांग्रेस विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस पहले भी दलितों के खिलाफ थी और आज भी खिलाफ है। यही बीजेपी का असली चेहरा है। सीएम सुक्खू ने कहा कि संविधान निर्माता का कांग्रेस अपमान नहीं सहेगे। इसके विरोध में आज विधानसभा के बाहर सांकेतिक धरना दिया है।