रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-07-2024
हिमाचल प्रदेश के ऊना के गुरूसर मोहल्ले में एक महिला के फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। काफी समय से महिला अपने पति से अलग हो अपनी बहन के पास रह रही थी।
बुधवार रात जब कमरे में कोई हलचल नहीं हुई तो बहन ने कमरे का दरबाजा खोल कर देखा, तो पाया कि उसकी बहन फंदे पर झूल रही थी।
पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। साथ ही परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि यह महिला अपने पति से अलग बहन के पास ही रहती थी। मृतक महिला की पहचान आशा देवी पत्नी बुद्धि सिंह निवासी गुरूसर मोहल्ला, ऊना के रूप में हुई है।
एसपी ऊना, राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने वीरवार को शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले में जांच की जा रही है।