जमीनी विवाद के चलते पिता-पुत्र की गोली मार की हत्या

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-12-2024

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां  हरोली के तहत भदसाली में पिता-पुत्र को बीच सड़क में गोली मार दी। बताया जा रहा है कि दोनों को जमीनी विवाद के चलते गोली मारी गई। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल लाया गया जहां पर दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपको बतादें कि भदसाली पंचायत की प्रधान के 51 वर्षीय पति संजीव कुमार  और उनके 26 वर्षीय पुत्र रविंद्र को जमीनी विवाद के चलते गोली मरने की बात कही जा रही है । गोली लगने के बाद दोनों को घायल अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां पर उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

अस्पताल में पहुंची ग्राम पंचायत की प्रधान ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते उनके गांव के एक व्यक्ति ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके बेटे और पति पर बीच सड़क गोलियां चला दी। उन्होंने कहा कि पहली गोली उनके बेटे को मारी गई, जिसके बाद उनके पति घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपियों ने उन पर भी गोली चला दी। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर उनके साथ भी गोली कांड के आरोपियों ने धक्का मुक्की की है।

वहीँ इस मामले में  एसपी राकेश सिंह का कहना है कि पुलिस ने गोली कांड के आरोपियों की शिनाख्त कर ली है और उन्हें जल्द ही पकड़कर सलाखों के पीछे डाल  दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मृतकों के शवों को कब्जे में ले  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।इस  मामले को लेकर मृतकों के परिजनों सहित अन्य ग्रामीणों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *