रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24-12-2024
पांवटा साहिब वन विभाग की टीम ने अवैध खनन में लिप्त दो ट्रक और एक ट्रैक्टर को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता पाई। मौके पर ही 79,000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।
पांवटा साहिब वन विभाग को अवैध खनन की गुप्त सूचना मिलने पर माजरा वन परिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर दो ट्रक और एक ट्रैक्टर को अवैध खनन करते हुए पाया।
पकड़े गए वाहनों से 78,850 रुपये का जुर्माना मौके पर वसूला गया। इस कार्रवाई ने क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा दिया है।
डीएफओ पांवटा साहिब ऐश्वर्य राज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वन विभाग अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा, “अवैध खनन में शामिल किसी भी व्यक्ति या वाहन को बख्शा नहीं जाएगा।”
वन विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि ऐसी गतिविधियां न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि क्षेत्रीय संसाधनों का दुरुपयोग भी करती हैं। विभाग का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।